सात मुखी रुद्राक्ष
यह सात आवरण पृथ्वी जलवायु, आकाश , अग्नि महत्व व अहंकार का स्वरुप है। इससे धारक को लक्ष्मी प्राप्त होती है। धन-सम्पत्ति , कीर्ति प्रदान करता है इसे धारण करने से नौकरी में तरक्की, व्यापार मे वृ़द्धी और ईश्वर भक्ति प्रबल होती है। आर्थिक मानसिक, शारीरिक विपत्तियो से रक्षा करता है। और धारक को लक्ष्मी और अरोग्यता की प्राप्ति होती है। ये व्यापार या नौकरी करने वालो के लिए विशेष लाभकारी है। इसका स्वामी ग्रह शनि है जो जीवन में घटने वाली सारी समस्याओं का जिम्मेदार माना जाता है इसको धारण करने से सप्त ऋषियो का सदा आर्शीवाद रहता है और मनुष्य का सदा कल्याण होता है सात मुखी रुद्राक्ष धन-सम्पत्ति कीर्ति और विजय श्री प्रदान करता है यह रुद्राक्ष सात शक्तिशाली नागो का भी प्रिय है इसको धारण करने से मनुष्य स्त्रियों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है तथा पूर्ण स्त्री -सुख मिलता है। इसको धारण करने से स्वर्ण चोरी के पाप से मुक्ति मिलती है ये शनि के साढ़े सती ढैया के दौरान धारक की रक्षा करता है इसे पहनने से हमारी सातों मातायें हमारी रक्षा करती है और मेरे कहने से आप इस रुद्राक्ष को हमसे मंगवा कर जरुर पहने बहुत जबरदस्त परिणाम मैंने इसे खुद डालकर महसूस किये है।
There are no reviews yet.